द फॉलोअप डेस्कः
झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन भाजपा विधायकों ने विधानसभा परिसर के मेन गेट के पास प्रदर्शन किया। विधायकों ने हाथ में तख्ती लेकर प्रदर्शन किया। विधायकों ने तख्ती बैनर के साथ कांग्रेस सांसद धीरज साहू, उनके परिजनों, कारोबारी और सहयोगियों के यहां इनकम टैक्स छापेमारी में मिली बड़ी रकम मामले में सीबीआई से जांच करने की मांग की।
जमकर हुई नारेबाजी
भाजपा विधायकों ने कहा कि आखिर इतनी बड़ी रकम किसकी है। इसकी जांच होनी चाहिए। भाजपा नेताओं ने कांग्रेस को भ्रष्टाचार की जननी बताया। प्रदर्शन के दौरान भाजपा विधायकों ने नारेबाजी भी की। इस दौरान उन्होंने कहा कि हम मांग कर रहे हैं कि झारखंड को लूटने वाले भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो। भाजपा ने धीरज साहू के घर मिले नोटों के भंडार के मुद्दे पर सदन के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। सोनिया गांधी और राहुल गांधी से जवाब मांगा धीरज साहू के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। बता दें कि संसद की सुरक्षा में चूक मामला सामने आने के बाद विधानसभा की सुरक्षा बढ़ा दी गई।