logo

BJP विधायकों का सदन के बाहर प्रदर्शन, पूछा- 5 लाख नौकरी और बेरोजगारी भत्ता का क्या हुआ

SHRAM.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
आज विधानसभा के मानसून सत्र का पांचवा दिन है। बीजेपी के विधायक सदन के बाहर प्रदर्शन पर बैठ गये हैं। हाथों में तख्ती लिए बीजेपी विधायक हेमंत सरकार से सवाल पूछ रहे हैं। हाथ में लिए तख्ती में लिखा है लूटेरा हेमंत शर्म करो, 5 लाख नौकरी का क्या हुआ? युवाओं को ठगने वाली हेमंत सरकार शर्म करो। ग्रेजुएट को 5000 और पोस्ट ग्रेजुएट को 7000 बेरोजगारी भत्ता देने के वादे का क्या हुआ? धोखेबाज हेमंत शर्म करो। सहायक पुलिसकर्मी को परमानेंट करने का क्या हुआ? युवाओं के सपनों का हत्यारा हेमंत हाय हाय। बता दें कि बीजेपी के सारे विधायक रात भर विधानसभा में ही डटे थे। वह अपने घर गये ही नहीं। सबों की सुबह विधानसभा में ही हुई। दरअसल, मानसून सत्र के चौथे दिन बीजेपी विधायकों ने सदन में सरकार के खिलाफ जमकर हंगामा किया। कई मुद्दों पर सोरेन सरकार को घेरा और जवाब मांगा।