द फॉलोअप डेस्क
झारखंड विधानसभा सत्र के चौथे और अंतिम दिन सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही सदन में CGL परीक्षा रद्द करने और राज्य में बालू की कमी का मुद्दा छाया रहा। इस दौरान भाजपा विधायक कुशवाहा शशि भूषण मेहता ने बालू की कमी और कालाबाजारी के विरोध में विधानसभा परिसर में धरना दिया। धरने पर बैठे भाजपा विधायक ने पलामू में एक सप्ताह के अंदर बालू की कीमत में अप्रत्याशित वृद्धि पर चिंता जताई है। साथ ही इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप करने की मांग की है।