logo

UP : वाराणसी में सीएम योगी के हेलीकॉप्टर से टकराया पक्षी, इमरजेंसी लैंडिंग

Yogi.jpg

डेस्क:
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हेलीकॉप्टर को अचानक वाराणसी में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। दरसल, हेलीकॉप्टर से योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी से लखनऊ के लिए उड़ान भरी थी। लेकिन, पक्षी से टकराने के बाद पुलिस लाइन में ही हेलीकॉप्टर की लैंडिंग करा दी गई,जहां से हेलीकाप्टर ने उड़ान भरी थी। 

राजकीय विमान से रवाना होंगे योगी 
वाराणसी जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि हेलीकॉप्टर में पक्षी टकरा गया था। ऐसे में एहतियात के तौर पर हेलीकॉप्टर वापस आ गया। अब सीएम राजकीय विमान से लखनऊ रवाना होंगे। योगी आदित्यनाथ बाबतपुर एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए रवाना होंगे।

 

पीएम के दौरे से पूर्व तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे थे योगी 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जुलाई में प्रस्तावित दौरे के पूर्व शनिवार को काशी पहुंचकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां की तैयारियों का जायजा लिया।  उन्होंने कालभैरव और  विश्वनाथ मंदिर  के दर्शन भी किए। उन्होंने सर्किट हाउस में विकास कार्यों और कानून-व्यवस्था की समीक्षा की। बैठक में मुख्यमंत्री के निशाने पर नगर निगम और PWD  के अधिकारी रहे। पीएम आवास योजना नगरीय में दलालों के सक्रिय होने और अवैध धन वसूली की शिकायत पर नाराज मुख्यमंत्री ने नगर निगम के अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया।

अगली बैठक में थानों की समीक्षा 
पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से मुख्यमंत्री ने कहा कि टेंडर प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता एवं ईमानदारी बरतें। प्रहरी पोर्टल पर छेड़छाड़ की शिकायत मिल रही है। किसी भी स्तर पर गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। तहसील एवं थानों की कार्रवाई पर नजर रखी जा रही है। अगली बैठक में तहसीलों एवं थानों की जिम्मेदारी तय की जाएगी। योगी ने आज रविवार को निर्धारित समय पर मुख्यमंत्री सर्किट हाउस से पुलिस लाइन के लिए निकले और सुबह 9:12 पर उनके हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरा।मगर पांच मिनट बाद ही 9:17 पर हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग करवानी पड़ी ।