logo

लोकतंत्र का आधार जनमत है और जनमत का आधार मतदान: राज्यपाल राधाकृष्णन 

do_vote.jpeg

रांची 

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन (CP Radhakrishnan) ने राज्य स्तरीय मतदाता दिवस (Voters Day) पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि लोकतंत्र का आधार जनमत है और जनमत का आधार मतदान। कहा कि सुदृढ एवं सशक्त लोकतंत्र के लिए भारत निर्वाचन आयोग अपने स्थापना काल से ही प्रत्यनशील है। वोटरों को प्रोत्साहित करने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा इस वर्ष का थीम रखा गया है- ‘वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम। उन्होंने कहा कि इस थीम को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें और मतदान के लिए लोगों को प्रेरित भी करें। कहा कि एक सुयोग्य व्यक्ति के मतदान देने से लोकतंत्र मजबूत होता है। मतदाता को जागरूक करने के लिए चुनाव आयोग द्वारा तकनीकी का भी उपयोग किया जा रहा है। सी-विजिल, वोटर हेल्पलाइन एप्प, सुविधा एप्प इत्यादि इनके उदाहरण हैं। 


बेहतर कार्य करनेवाले अधिकारी व कर्मी हुए सम्मानित 

इस अवसर पर बेहतर कार्य करने वाले पदाधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। इनमें  रविशंकर शुक्ला, जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त, सरायकेला-खरसावां,  अनन्य मित्तल, जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त, पश्चिम सिंहभूम, विपिन कुमार दूबे, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, 73 मनिका,  दीपांकर चौधरी, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, देवघर, मुकेश मछुवा, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, जगन्नाथपुर बंधन लांग, उप निर्वाचन पदाधिकारी, पश्चिम सिंहभूम, शैलेश कुमार सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी, देवघर, देवदास दत्ता, अवर सचिव-सह-सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, नूतन कुमारी, मंत्रिमण्डल (निर्वाचन) विभाग, झारखण्ड, चंदन ठाकुर, जिला निर्वाचन कार्यालय, ओमकार मिश्रा, जिला निर्वाचन कार्यालय, पूर्वी सिंहभूम, युसूफ बदर, जिला निर्वाचन कार्यालय, चतरा, शशि मोहन सिंह, जिला निर्वाचन कार्यालय, पलामू, दीपेश कुमार, जिला निर्वाचन कार्यालय, रांची शामिल हैं।

मौके पर ये लोग थे मौजूद 
कार्यक्रम में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के साथ उनके प्रधान सचिव नितिन मदन कुलकर्णी, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार, रांची, विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अजित कुमार सिन्हा, आयुक्त छोटा नागपुर दशरथ चंद्र दास, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संदीप सिंह, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नेहा अरोड़ा, उपायुक्त रांची राहुल कुमार सिन्हा आदि उपस्थित रहे।