logo

Budget Session 2022 : अध्यक्ष महोदय, फर्जी डिग्री लेकर चपरासी से क्लास वन अफसर बन गए , जांच होः बंधु तिर्की

bandhuuuu.jpg

रांचीः

विधायक बंधु तिर्की ने सदन में सचिवालय सहित राज्य सरकार के अन्य कार्यालयों में फर्जी नियुक्ति का मामला उठाया। कहा कि कैडर विभाजन के बाद बहुत से कर्मी ऐसे आएं हैं जो काशी विद्यापीठ, देवघर विद्यापीठ से फर्जी डिग्री लेकर नौकरी कर रहे हैं। इतना ही नहीं ऐसे कर्मियों को चार से पांच प्रोननती मिल गयी है। जो लोग चपरासी के पद पर नियुक्त हुए थे वे अब क्लास वन अधिकारी बन गए हैं। सरकार को अधिक वेतन देने पड़ता है। राजस्व की हानि हो रही हैं। ऐसे कर्मियों की जांच कर करवाई जो।


विधायक पर्टिकुलर नाम बताए, जांच कर करवाई होगी
जवाब में संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि लिपिक के 15 प्रतिशत पदों पर निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक अहर्ता रखनेवाले समूह 'घ' के योग्य कर्मियों की सीमित प्रतियोगिता परीक्षा द्वारा प्रोन्नति के आधार पर नियुक्ति का प्रावधान है। कहा कि प्रोन्नति के लिए नियम बना हुआ है। उन्होनें साफ कहा कि यब कहना मुश्किल हैंकि डिग्री फर्जी है या नहीं।कहा कि पर्टिकुलर किसी व्यक्ति का मामला है तो सदस्य बताए। जांच कर करवाई होगी।