logo

बाबूलाल का सरकार पर तीखा प्रहार, कहा- जनहित के मुद्दों को नजरअंदाज करना जनता का अपमान

BABULALALALLAL.jpg

द फॉलोअप डेस्क
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने एक बार फिर राज्य सरकार पर तीखा प्रहार किया है। इसे लेकर बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्ट साझा किया है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, “कल फरवरी महीने की 11 तारीख हो जाएगी। वादे के अनुरूप कल तक प्रदेश की सभी बहनों के खाते में मंईयां सम्मान योजना की राशि चली जानी चाहिए, लेकिन अब तक सरकार पिछले जनवरी माह की राशि का भी भुगतान नहीं कर पाई है।”

जुमला साबित हुई एग्जाम कैलेंडर वाली घोषणा
बाबूलाल ने पोस्ट में यह भी कहा कि JPSC अध्यक्ष पद की नियुक्ति की लेकर सरकार की ओर से कोई पहल नहीं हो रही, हेमंत सोरेन जी की एग्जाम कैलेंडर वाली घोषणा जुमला साबित हुई। बुजुर्गों और विधवा महिलाओं का पेंशन लंबित है, हज़ारों गरीब आदिवासी परिवार राशन से वंचित है।

उन्होंने कहा कि हेमंत जी जनहित के मुद्दों को नजरअंदाज करना जनता का अपमान है। लोगों का हक छीनना बंद कीजिए। यदि आपकी सरकार ने तुरंत पहल नहीं की, तो भाजपा इसके विरुद्ध राज्यव्यापी आंदोलन करेगी।

Tags - Babulal Marandi State Government Social Media Post Jharkhand News Latest News Breaking News