logo

बाबूलाल मरांडी ने कहा- राज्य के लाखों युवा बेरोजगार, जुमलेबाजी नहीं वे अपना हक चाहते हैं..

babulal33.jpg

द फॉलोअप डेस्क, रांची 

झारखंड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर तीखा हमला किया है। मरांडी ने कहा कि हेमंत सोरेन ने हाल ही में कुछ युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा और करोड़ों रुपये खर्च कर भव्य आयोजन किया। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि इसके साथ ही हेमंत सोरेन के चाटुकार यह दावा करेंगे कि वे "सबसे ज्यादा नौकरी देने वाले मुख्यमंत्री" हैं, लेकिन इस आयोजन से लाखों बेरोजगार युवाओं के सवाल हल नहीं होंगे।

जेपीएससी अध्यक्ष की नियुक्ति कब होगी

बाबूलाल मरांडी ने सवाल उठाया कि झारखंड के लाखों बेरोजगार युवाओं के लिए प्रतियोगी परीक्षा कैलेंडर कब जारी होगा, जेपीएससी अध्यक्ष की नियुक्ति कब होगी और जेएसएससी, सीजीएल पेपर लीक की जांच कहां तक पहुंची है? इसके अलावा, उन्होंने यह भी पूछा कि मुख्यमंत्री किस नियोजन नीति के तहत नियुक्तियां कर रहे हैं और झारखंड के युवाओं को कितना आरक्षण दिया गया है। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन को यह समझना चाहिए कि युवाओं का भविष्य केवल पीआर स्टंट और दिखावों से नहीं, बल्कि पारदर्शिता और जवाबदेही से संवरेगा। झारखंड के बेरोजगार युवा केवल जुमलेबाजी नहीं, बल्कि अपना हक और अधिकार चाहते हैं।

Tags - Babulal Marandi news statement on Chief Minister Hemant Soren bjp and jmm news jpsc chairman post hindi news