logo

धालभूमगढ़ में सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश, आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम किया NH

nh18.jpg

द फॉलोअप डेस्क 

जमशेदपुर जिले के धालभूमगढ़ में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की एक कोशिश सामने आई है। रामनवमी के जुलूस के बाद, आज सुबह धालभूमगढ़ के नरसिंहगढ़ हनुमान वाटिका मंदिर के पास लगाए गए रामनवमी के झंडे को किसी ने उखाड़ दिया और उसके पास प्रतिबंधित मांस फेंक दिया। इस घटना के बाद क्षेत्र में गुस्से का माहौल है और लोग विरोध स्वरूप सड़कों पर उतर आए हैं।
गुस्साए लोगों ने नेशनल हाइवे 18 को जाम कर दिया और साथ ही धालभूमगढ़ और नरसिंहगढ़ हाट बाजार को भी बंद करा दिया। लोग इस घटना के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में जल्दी ही कार्रवाई की जाएगी और दोषियों को कड़ी सजा दिलवाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
गौरतलब है कि धालभूमगढ़ में इस साल रामनवमी जुलूस धूमधाम से मनाया गया था और लोग पूरे हर्षोउल्लास के साथ भाग ले रहे थे, लेकिन इस घटना ने क्षेत्र के माहौल को तनावपूर्ण बना दिया है। पुलिस और प्रशासन स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए कड़ी निगरानी रखे हुए हैं। यह घटना सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने की एक कोशिश के रूप में देखी जा रही है, और क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए प्रशासन सभी जरूरी कदम उठा रहा है।
 

Tags - JHARKAHNDNEWSJHARKAHNDPOSTRAMNAVMIJAMSHEDPURNH18