logo

गुमला में 10,000 घूस लेते धराया अमीन, ऑनलाइन रसीद काटने के बदले ले रहा था पैसा

arrest30.jpg

द फॉलोअप डेस्क
गुमला के भरनो अंचल के अमीन श्रवण कुमार गिरफ्तार किए गए हैं। एसीबी की टीम ने उन्हें 10 हजार रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। ऑनलाइन रसीद काटने के बदले पैसे ले रहे थे। एसीबी गिरफ्तार कर उन्हें ले गई है। मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित अनिल उरांव ने एसीबी से लिखित शिकायत की थी। जिसमें उन्होंने कहा कि जमीन मापी और जांच के लिए 50 हजार की मांग की थी। प्रथम किश्त के रूप में 10 हजार रुपये की मांग की गई। जिसकी शिकायत अनिल ने एसीबी को की।

50 हजार की थी मांग

पीड़ित अनिल उरांव ने एसीबी से लिखित शिकायत की थी कि उन्होंने अपनी जमीन (खाता सं-94, रकबा 16 एकड़ 39 डी) को ऑनलाईन कराने के लिए सीओ के पास 29 सितंबर 2023 को आवेदन दिया। सीओ ने आवेदन को अंचल निरीक्षक तथा कर्मचारी के पास भेजा। अंचल निरीक्षक तथा कर्मचारी ने जमीन से संबंधित प्रतिवेदन दिया। लेकिन सीओ जमीन मापी एवं जांच के लिए अनिल उरांव के आवेदन को संविदा पर कार्यरत अमीन श्रवण कुमार के पास भेजा। अमीन श्रवण कुमार ने अनिल उरांव से 50 हजार रुपये मांगे। काम शुरू करने के लिए प्रथम किश्त के रूप में 10 हजार रुपये की मांग की गई। एसीबी आवेदन की जांच की और सत्य पाये जाने पर एसीबी थाना (कांड संख्या 06/2024) प्राथमिकी दर्ज की। इसके बाद आरोपी अमीन श्रवण कुमार को 10 हजार रूपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें- https://chat.whatsapp.com/B5Ez1xqYOyL74JlHFO8Y86

Tags - JharkhandJharkhand newsACBBribe