द फॉलोअप डेस्कः
गैंगस्टर अमन साव के एनकाउंटर के बाद उसके परिजनों ने शव पलामू से लाने से मना कर दिया है। अमन के पिता ने कहा है कि वे लोग पलामू नहीं जाएंगे। पुलिस ने जिस तरह से अमन साव को मारा है, उसी तरह उनके बेटे के शव लाकर दे। अमन साव की बॉडी का मजिस्ट्रेट की निगरानी में पोस्टमॉर्टम कर लिया गया है। डॉक्टरों की 5 सदस्यीय टीम ने गैंगस्टर के शव का पोस्टमॉर्टम किया। बॉडी को पलामू में ही मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज में रखा गया है। पुलिस परिजनों के आने का इंतजार कर रही है।
अमन साव के अंतिम संस्कार और बॉडी लाने को लेकर परिजनों से बात की गई, लेकिन उनकी ओर से कुछ भी साफ नहीं बताया गया। अमन के पिता निरंजन साव ने कहा, 'हमलोग नहीं जाएंगे। पुलिस डेड बॉडी घर लाकर पहुंचाए। पुलिस ने जैसा मारा है उसी तरह बॉडी लाकर दे।'
अमन साव पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आना बाकी है। रिपोर्ट आने के बाद ही चीजें स्पष्ट होंगी। अमन साव को कितनी गोली लगी है, इसे लेकर अलग-अलग तरह की बातें हैं। खबरों के मुताबिक अमन साव को तकरीबन 8 गोली लगी है।