logo

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने किया होली मिलन समारोह का आयोजन, कहा- पर्व समरसता का प्रतीक  

RSSHOLI.jpg

रांची 
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, रांची महानगर ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया। मौके पर नेताओं ने कहा कि होली समरसता का प्रतीक है। आज के होली मिलन समारोह के अवसर पर, समाज के कई प्रतिष्ठित सदस्य और विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए। समारोह में प्रमुख रूप से अनिल ठाकुर, विवेक भसीन, गुंजन भसीन, विजय कुमार, विष्णु जालान, गणेश रेड्डी, राजीव कमल बिट्टू, राजकिशोर सिंह, आनंद दूबे, कर्मवीर सिंह, धनंजय सिंह, वेदान्त, संजीव, सौरभ, ऋषिकेश कुमार, रुपेश चौबे, राजेंद्र मिश्र, विजय घोष, महेंद्र कुमार, संजय कुमार, डॉ ज्योति प्रकाश इत्यादि समाज और विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। कहा गया कि यह समारोह होली के पावन अवसर पर समाज की समरसता और आपसी सहयोग का प्रतीक बनकर आयोजित किया गया है।


 

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest