logo

डॉ नितिन मदन कुलकर्णी को निलंबित कर स्वतंत्र एजेंसी से विश्वविद्यालय घोटाले की जांच हो- राजेश गुप्ता

obc0012.jpg

रांची
ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता ने प्रेस वार्ता कर राज्यपाल के अपर सचिव  नितिन मदन कुलकर्णी पर आरोप लगाये हैं। कहा है कि अपर सचिव पद का दुरुपयोग कर 60 करोड़ के घोटाले को दबाने के लिए उनको नोटिस दे कर धमका रहे हैं और डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में घपले के सबूत के साथ छेड़छाड़ का प्रयास किया गया है। गुप्ता ने मांग की है कि डॉ नितिन मदन कुलकर्णी को पद से निलंबित कर स्वतंत्र एजेंसी से जांच अविलंब शुरू कराई जाए। गुप्ता ने कहा कि राज्यपाल के सचिवालय पत्रांक 361 दिनांक 10 मार्च 25 को डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के कुलपति से मेरे द्वारा लगाए गए आरोप के संदर्भ में कार्यवाहक कुलपति के अवधि में किए गए सामग्री के क्रय उनकी गुणवत्ता तथा अन्य विषयों पर एक विस्तृत प्रतिवेदन मांग कर वे लीपापोती करने का प्रयास कर रहे हैं।

गुप्ता ने आगे कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के कुलपति के नाम पत्र से स्पष्ट होता है कि वह भी मान रहे हैं कि उनके समय किए गए क्रय, अन्य कार्यों के सामग्री में गुणवत्ता की कमी है। इसलिए वे विस्तृत प्रतिवेदन की मांग कर रहे हैं। गुप्ता ने कहा, मैं कुलपति तपन कुमार शांडिल्य को सूचित करता हूं कि मेरे द्वारा लगाए गए घोटाले घपला से संबंधित कोई भी साक्ष्य के साथ छेड़छाड़ ना हो। गुप्ता ने कहा कि बड़ी विडंबना है कि जो आरोपी हो वही खुद की जांच करें।  प्रेस वार्ता में  गुप्ता ने कहा कि नितिन मदन कुलकर्णी अपने आप को स्वच्छ, उज्जवल और बेदाग समझते हैं तो अपने पद से हटते हुए उन्हें स्वतंत्र एजेंसी से जांच का सामना करना चाहिए। प्रेस वार्ता में प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष सिद्धनाथ सिंह, अधिवक्ता  जगत सोनी, रामलखन साहू, विष्णु कुमार शिव कुमार मेहता आदि उपस्थित थे। 


 

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest