logo

आकाशवाणी रांची में आकस्मिक प्रसारण सहायकों के लिए बनेगा पैनल, ऐसे करें आवेदन 

vacancy1.jpg

रांची
आकाशवाणी रांची के प्रादेशिक समाचार एकांश द्वारा आकस्मिक प्रसारण सहायक (Casual Broadcast Assistant) के पैनल के गठन के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक उम्मीदवार www.newsonair.gov.in वेबसाइट के Vacancies सेक्शन में जाकर आवेदन-पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा, यह जानकारी प्रादेशिक समाचार एकांश के X (ट्विटर) हैंडल @airnews_ranchi पर भी प्रकाशित की गई है।
आवेदन-पत्र भरकर 26 मार्च 2025 तक उप महानिदेशक (अभियांत्रण), कार्यालय प्रमुख, आकाशवाणी, रातू रोड, रांची-834001 के पते पर स्पीड पोस्ट या रजिस्टर्ड पोस्ट के माध्यम से भेजा जा सकता है।


 

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest