logo

MDM अनाज की कालाबाजारी का आरोप, 2 पिकअप वैन को लोगों ने किया पुलिस के हवाले 

chn.jpg

बोकारो 

बोकारो में लोगों ने MDM अनाज को कालाबाजारी के लिए ले जारे 2 पिकअप वैन को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। इस मामले को नेता प्रतिपक्ष ने संज्ञान में लिया है और एसडीएम को जांच के आदेश दिये हैं। मिली खबर में कहा गया है कि चंदनकियारी स्थित एसएफसी गोदाम से दो पिकप वैन में 76 क्विंटल अनाज लोडकर निर्धारित रूट से हटकर अलग दिशा में ले जाया जा रहा था। शक होने पर ग्रामीणों ने बोगुला गलगलटाड़ के समीप रोककर कागजात की मांग की। चालक द्वारा कागजात नहीं दिखाने पर लोग हो हल्ला करने लगे। इसकी सूचना पुलिस को दी गयी। 

नेता प्रतिपक्ष ने ली मामले की जानकारी 


पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पिकप वैन को जब्त कर लिया और चंदनकियारी थाना में खड़ा कर दिया। नेता प्रतिपक्ष सह स्थानीय विधायक अमर कुमार बाउरी को इस घटना की सूचना मिली। उन्होंने चास अनुमंडल पदाधिकारी को फोन कर घटना की जांच करने की निर्देश दिया। साथ ही कहा कि विद्यालय के बच्चों के अनाज की कालाबजारी करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा। 

क्या कहा गोदाम एजीएम ने

इस संबंध में गोदाम एजीएम ने कहा कि बरमसिया ओपी क्षेत्र के 11 विद्यालय का अनाज दोपहर तीन बजे दो पिकप वैन में लोडकर निकाला गया था। वाहन का नंबर एच 09 बी बी 5037 एवं जे एच 09 बी बी 4133 है। लेकिन शाम 5 बजे सूचना मिल रही है कि ग्रामीणों द्वारा दोनों वाहन को गलगलटाड़ के समीप पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। बहरहाल मामले की जांच की जा रही है।