logo

जब तक मुरगू नदी पर पुल-सड़क का निर्माण कार्य नहीं होता पूरा, टोल टैक्स की वसूली पर लगे रोक- शिल्पी नेता तिर्की

shipi_neha_tirkey.jpg

द फॉलोअप डेस्क
झारखंड विधानसभा के बजट सत्र का आज छठा दिन है। सदन में प्रश्नकाल चल रहा है। मांडर के विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने सदन में मांग रखी है कि जब तक मुरगू नदी पर पुल एवं सड़क का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो जाता है तबतक मांडर में टोल टैक्स की वसूली पर रोक लगाया जाए। साथ ही निर्माण कार्य को अविलंब पूरा किया जाये।


अबतक 7 लोगों की हो चुकी मौत
सदन में मांडर विधायक ने कहा कि (NH-39) रांची-डालटेनगंज राजमार्ग पर मुरगू नदी पर पिछले एक साल से पुल एवं सड़क का निर्माण कार्य जारी है, जिसके कारण इस सड़क की बदहाल स्थिति है। पुल एवं सड़क का निर्माण कार्य पूरा नहीं होने के कारण वहां अबतक अनेक दुर्घटनाएं हो चुकी है। अबतक 7 लोगों की इसमें जान जा चुकी है। जब तक मुरगू नदी पर पुल एवं सड़क का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो जाता है तबतक मांडर में टोल टैक्स की वसूली पर रोक लगायी जाये साथ ही निर्माण कार्य को अविलंब पूरा किया जाये।

Trending Now