logo

छात्रा साक्षी कुमारी आत्महत्या मामले में कृषक उच्च विद्यालय के 2 शिक्षक गिरफ्तार 

ranchipolice1.jpg

द फॉलोअप डेस्क, रांची 
रांची के रातू थाना इलाके में कृषक उच्च विद्यालय में पढ़ने वाली 15 वर्षीय छात्रा साक्षी कुमारी ने जहर खा कर आत्महत्या कर ली थी. जिसके बाद स्कुल के आरोपी सभी शिक्षकों के खिलाफ मारपीट करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया था. सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाई करते हुए ग्रामीण एसपी रांची के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था. जिसके बाद 4 में से 2 आरोपी शिक्षकों की गिरफ्तारी कर ली गई. जिसे लेकर सोमवार को ग्रामीण एसपी ने प्रेस वार्ता कर मामले का उद्भेदन किया.


क्या था पूरा मामला 
बता दें कि 22 अगस्त को कृषक उच्च विद्यालय गड़री (गुडू) की छात्रा साक्षी कुमारी (15 वर्ष), असिता कुमारी (15 वर्ष) एवं रिया कुमारी (11 वर्ष), मनीष कुमार,अंकित कुमार, अमित कुमार, संदीप कुमार, रोहन कुमार एवं कैलाश कुमार सभी घघारी साई मंदिर लापुंग घुमने गये थे. उसी दिन स्कूल के सचिव अशोक कुमार उर्फ अशोक महतो, प्रधानाध्यापिका सीमा कुमारी, निरंजन महतो, शिक्षिका मेलशा श्वेता तिर्की सभी छात्र एवं छात्राओं को स्कूल बुलाकर स्कूल में चारो शिक्षक के द्वारा मारपीट किया गया. 23 अगस्त को वादिनी सुमन देव द्वारा लिखित आवेदन के आधार पर ग्राम गड़री स्थित कृषक उच्च विधालय गड़री (गुडू) में अध्ययनरत छात्रा आसिता कुमारी, रिया कुमारी, साक्षी कुमारी को बुरी तरह से मारपीट किये जाने एवं डांट-फटकार किये जाने पर साक्षी कुमारी ने जहर खाने के आरोप में रातु थाना मुकदमा दर्ज किया गया। 28 अगस्त को रांची के रिम्स अस्पताल में ईलाज के क्रम पीड़िता साक्षी कुमारी की मृत्यु हो गई.
.

इन्हें किया गया गिरफ्तार 
दर्ज प्राथमिकी के अनुसार आरोपियों के गिरफ्तारी को लेकर ग्रामीण एसपी के द्वारा पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय द्वितीय के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन कर तकनीकी शाखा के सहयोग से सघन छापामारी किया गया. छापामारी के क्रम में गठित टीम ने 4 सितंबर की सुबह में सचिव अशोक महतो, प्रधानाध्यापिका सीमा कुमारी रांची को बेड़ो स्थित इनके रिश्तेदार के घर से गिरफ्तार किया. जबकि शिक्षक निरंजन महतो शिक्षीका स्वेता तिर्की गिरफ्तारी के डर से फरार हैं.