logo

रांची : The Blackboard के बी-सेट टेस्ट में 1742 स्टूडेंट्स हुए शामिल

675.jpg

द फॉलोअप डेस्क
रांची के डंगरा टोली स्थित कोचिंग संस्थान 'द ब्लैकबोर्ड’ की ओर से स्कॉलरशिप टेस्ट बी-सेट का आयोजन किया गया। रविवार को संत आलोइस विद्यालय में आयोजित इस स्कॉलरशिप टेस्ट में 1742 स्टूडेंट्स शामिल हुए। टेस्ट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को नामांकन फीस में 100 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलेगा। इस संबंध में 'द ब्लैकबोर्ड’ के निदेशक सुशांत मिश्रा ने बताया कि 11वीं से 12वीं में जाने वाले स्टूडेंट के लिए बी-सैट एक सुनहरा मौका है।

ऑब्जेक्टिव टाइप के पूछे गए सवाल
बी-सेट टेस्क में फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथ्स और बायोलॉजी के ऑब्जेक्टिव टाइप के सवाल पूछे गए। इसकी जानकारी देते हुए संस्थान के शिक्षक आदर्श सर ने बताया कि इस टेस्ट माध्यम से बच्चों को 100 परसेंट तक स्कॉलरशिप दिया जा रहा है। इस टेस्ट के दौरान संस्थान के सभी  शिक्षक भी उपस्थित थे।