द फॉलोअप डेस्क
झारखंड में एक मार्च से शराब की बिक्री पूरी तरह निजी हाथों में चली जाएगी। राज्य सरकार ने शराब के खुदरा व्यापार से हटने का फैसला किया है और अब यह कारोबार निजी व्यापारियों को सौंपा जाएगा। सरकार की स्वामित्व वाली कंपनी झारखंड बिवरेज कॉरपोरेशन लिमिटेड (JSBCL) अब सिर्फ थोक बिक्री करेगी, जबकि खुदरा बिक्री की जिम्मेदारी शराब व्यापारियों को दी जाएगी।
शराब दुकानों की नीलामी लॉटरी के जरिए होगी। उत्पाद विभाग दुकानों के लिए आवोदन मंगाकर उन्हें निजी व्यापारियों को आवंटित करेगा। प्लेसमेंट एजेंसी के जरिए शराब की खुदरा बिक्री अब नहीं होगी। वहीं 2 हजार वर्गफीट से बड़े डिपार्टमेंटल स्टोर में शराब बिक्री की अनुमति मिलेगी, लेकिन यह सिर्फ 10% हिस्से में ही बेचा जा सकेगा। 50 हजार वर्गफिट से बड़े मॉल में 200 वर्गफिट की दुकानें खोलने की अनुमति दी जाएगी। मॉडल शॉप भी खोली जाएंगी, जहां शराब की बिक्री होगी। सभी दुकानों में पॉपुलर ब्रंड उपलब्ध रखना अनिवार्य होगा।
शराब होगी महंगी, 5 से 100 रुपये तक बढ़ेगी कीमत
सरकार ने नयी उत्पाद नीति 2025 में शराब पर अतिरिक्त उत्पाद कर लगाने का फैसला किया है, जिससे एक मार्च से शराब की कीमतों में बढ़ोतरी होगी। 90 रुपये तक की शराब पर 5 रुपये की बढ़ोतरी होगी। 91 से 950 रुपये की शराब पर 10 रुपये की बढ़ोतरी होगी। 951 से 1950 रुपये की शराब पर 50 रुपये की बढ़ोतरी होगी। 1951 रुपये से अधिक कीमत वाली शराब पर 100 रुपये की बढ़ोतरी होगी।