द फॉलोअप डेस्क
एसटी (अनुसूचित जनजाती) का दर्जा देने की मांग को लेकर कुड़मी समाज ने एक बार फिर रेल आंदोलन करने का ऐलान किया है। 20 सितंबर को झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के 100 से अधिक रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनों का परिचालन रोका जाएगा।
मुरगुमा बैठक में लिया गया फैसला
शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के मुरगुमा में आदिवासी कुड़मी समाज की बैठक हुई, जिसमें यह निर्णय लिया गया। बैठक में समाज के मुख्य संरक्षक अजीत प्रसाद महतो ने कहा कि कुड़मी समाज ने एसटी दर्जे की मांग के लिए सभी संवैधानिक प्रक्रियाओं का पालन किया, लेकिन सरकार ने अब तक इसे गंभीरता ने नहीं लिया है। इसलिए अब एक बड़ा आंदोलन होगा, जिससे केंद्र और राज्य सरकार तक हमारी आवाज पहुंचेगी। इस बैठक में केंद्रीय अध्यक्ष शशांक शेखर महतो, डॉ सुजीत कुमार महतो, छोटेलाल महतो, बसंता महंता, सशधर काडुआर, सुनील कुमार महतो, संजय महतो, रासबिहारी महतो और साधन महतो समेत कई प्रमुख नेता उपस्थित थे।
इस आंदोलन में झारखंड, बंगाल और ओडिश के 100 से ज्यादा स्टेशनों पर ट्रेनें रोकी जाएंगी। इस आंदोलन से रेल सेवा प्रभावित होगी और यात्रियों को परेशानी हो सकती है। बताया जा रहा है कि कुड़मी समाज सरकार तक अपनी मांग पहुंचाने के लिए लंबे समय तक आंदोलन जारी रख सकता है। जानकारी हो कि कुड़मी समजा लंबे समय से खुद को आदिवासी सुदाय में शामिल करने की मांग कर रहा है। इसके लिए कई बार ज्ञापन सौंपे गए और आंदोलन किए गए, लेकिन अब तक सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।