logo

रांची में पहली बार बनेगी 10 लेन की सड़क, 301 करोड़ रुपये होगी कुल लागत 

10_LANE_ROAD.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
रांची में पहली बार 10 लेन की सड़क बनाई जाएगी, जिसकी कुल लागत करीब 301 करोड़ रुपये होगी। यह सड़क धुर्वा के विवेकानंद स्कूल से नयासराय होते हुए रिंग रोड तक बनेगी। इस सड़क के लिए पूरा प्लान तैयार हो चुका है, और डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) को तकनीकी मंजूरी भी मिल गई है। यह सड़क आधुनिक तकनीक से बनेगी और पूरी तरह ट्रैफिक मुक्त होगी।

सड़क की खासियत
मुख्य सड़क 6 लेन की होगी, जिस पर वीवीआईपी, वीआईपी और अन्य बड़े वाहन चलेंगे। सड़क के दोनों ओर 2-2 लेन की सर्विस रोड होगी, जिससे छोटे और अन्य निजी वाहन आ-जा सकेंगे। सड़क के किनारों पर साइकिल ट्रैक बनाया जाएगा, जिसके ऊपर सोलर पैनल लगाए जाएंगे। इनसे बिजली उत्पन्न होगी, जिससे सड़क पर लाइटिंग की व्यवस्था की जाएगी। बेहतर ड्रेनेज सिस्टम और बैठने की जगह भी बनाई जाएगी, जिससे सड़क सुंदर और सुविधाजनक होगी।

कैसा होगा सड़क का रूट?
धुर्वा विवेकानंद स्कूल से जगन्नाथपुर मंदिर और हाईकोर्ट होते हुए सड़क को 10 लेन का बनाया जाएगा।
सीआरपीएफ कैंप से आगे यह सड़क रिंग रोड से जुड़ेगी।
सीआरपीएफ कैंप के आगे की सड़क नई बनाई जाएगी और यह भी 10 लेन की होगी।
नयासराय के बाद सड़क संकरी हो जाएगी और रेलवे लाइन पार करने के बाद रिंग रोड तक 2 लेन की होगी।

रांची को मिलेगी एक शानदार सड़क
यह सड़क शहर के यातायात को सुगम बनाएगी और लोगों को बेहतर सफर का अनुभव मिलेगा। स्मार्ट सुविधाओं से लैस यह सड़क रांची की पहली 10-लेन सड़क होगी, जो शहर के विकास में एक नया कदम साबित होगी।

Tags - Jharkhand News Jharkhand Hindi News Ranchi News Ranchi Latest News 10 Lane Road