द फॉलोअप डेस्कः
एचईसी के 1623 ठेका कर्मियों की नौकरी का आज चली जाएगी, क्योंकि 31 अगस्त के बाद से इन कर्मियों का कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो जाएगा। जिस कंपनी ने इनको हायर किया था वह भी आगे काम नहीं लेगी। दरअसल एचईसी के जो इस वक्त हालात है उसे देखकर कोई भी कंपनी काम नहीं उठाना चाह रही। इसलिए इन ठेकाकर्मियों की नौकरी आज समाप्त हो रही है। मालूम हो कि एचईसी ने 18 माह से ठेका कर्मियों को वेतन नहीं दिया है। पीएफ और ईएसआई के खाते में पैसा नहीं जमा किया गयी है। इसलिए अब कोई भी कंपनी रिस्क नहीं लेना चाह रहा है। जानकारी के मुताबिक एचईसी में अभी कुल 2776 कर्मी कार्यरत हैं। इसमें 1153 स्थायी कर्मी हैं। इसमें अफसर की संख्या 500 है। 625 वर्कर और 625 सुपरवाइजर हैं। वहीं 1623 कर्मी संविदा पर है। इन कर्मियों ने अफसरों से बात करने का निर्णय लिया है।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N