द फॉलोअप डेस्क
सेन्हा थाना क्षेत्र के कन्या मध्य विद्यालय में अरंडी का बीज खाने से 1 दर्जन से अधिक बच्चे बीमार पड़ गए। जिसके बाद सभी बच्चों को इलाज के लिए सेन्हा सामुदायिक केंद्र लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के पश्चात तीन बच्चों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है। बताया जाता है कि स्कूल आते समय बच्चों ने रास्ते से अरंडी का बीज लाया था जिसके बाद एक दर्जन से अधिक बच्चों ने उसे खा लिया। थोड़ी देर के बाद सभी बच्चों की तबियत बिगड़ने लगी। स्कूल प्रबंधन को जानकारी होने के बाद बच्चों के अभिभावकों को सूचना दी गया साथ ही सभी बच्चों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां से 3 बच्चों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल लोहरदगा भेज दिया गया है। फिलहाल बच्चों की स्थिति स्थिर बताई जा रही है।