रांची
केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषणा की कि रांची में जल्द ही नमो ई-लाइब्रेरी की शुरुआत की जाएगी। यह डिजिटल पुस्तकालय विद्यार्थियों, आम नागरिकों और पत्रकारों के लिए निशुल्क उपलब्ध होगा, जिससे वे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के साथ-साथ दुनिया भर की लाइब्रेरियों तक पहुंच बना सकेंगे। संजय सेठ ने बताया कि ‘नमो बुक बैंक’ में अब तक 3.60 लाख से अधिक किताबें संग्रहित हो चुकी हैं, और झारखंड के 80,000 से अधिक विद्यार्थियों ने यहां से किताबें लेकर अपनी पढ़ाई को आगे बढ़ाया है। राज्यमंत्री ने कहा कि झारखंड के जामताड़ा क्षेत्र साइबर अपराधों के लिए कुख्यात है, इसलिए साइबर क्राइम से बचाव के लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। लोगों को ऑनलाइन फ्रॉड और डिजिटल सुरक्षा के प्रति सचेत किया जाएगा।
विकसित भारत के लक्ष्य की ओर एक और कदम
संजय सेठ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प का जिक्र करते हुए कहा कि इस लक्ष्य को पूरा करने में वे भी अपना योगदान देंगे। उन्होंने देश के 140 करोड़ नागरिकों से इस सपने को साकार करने में सहयोग देने की अपील की।