द फॉलोअप डेस्क
रांची डीसी मंजूनाथ भजन्त्री ने गुरुवार को अपने कार्यालय कक्ष में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से ट्रिपल टेस्ट सर्वे को लेकर रिव्यू मीटिंग की। इस दौरान अरगोड़ा, शहर, बड़गाई, हेहल, नामकुम, नगड़ी एवं बुंडू के अंचल अधिकारी को ये निर्देश दिया कि 20 जनवरी 2025 तक डोर टू डोर सर्वे एवं डेटा इंट्री का काम पूरा किया जाए। बता दें कि नगर निकाय चुनाव से पहले राज्य सरकार राज्य सरकार द्वारा ट्रिपल टेस्ट कराकर वार्ड वाइज एसटी, एससी, ओबीसी, और जेनरल मतदाताओं का जनगणना कराया जा रहा है। शहरी अंचल अधिकारी ने इसकी जिम्मेदारी बीएलओ को दिया है। इन्हे बूथवार मतदाताओं की संख्या को निर्धारित कैटेगरी में वर्गीकरण कर रिपोर्ट सौंपना है।
इस बैठक में ये भी बताया गया है कि बीएलओ द्वारा जो रिपोर्ट सौंपी जाएगी उसे 20 जनवरी को डीपीआरओ (पंचायती राज) को भेजना है। ताकि नगर निकाय चुनाव कराने की दिशा में राज्य सरकार आगे बढ़ सके। बीते दिन हाईकोर्ट ने शहरी निकाय चुनाव कराने को लेकर राज्य सरकार को फटकार भी लगाई थी। हाईकोर्ट के तरफ से कहा गया था कि बिना ट्रिपल टेस्ट के भी चुनाव कराया जा सकता है। वहीं कोर्ट ने 4 महीने के अंदर चुनाव कराने का निर्देश भी दिया था।