रांची
कांग्रेस के मजबूत इमारत की नींव एनएसयूआई ही है। बुनियाद अगर मजबूत हो तो इमारत शानदार होती है। शुक्रवार को ये बातें कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहीं। एनएसयूआई के नवनियुक्त अध्यक्ष विनय उरांव से प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मुलाकात के दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें अविलंब महाविद्यालय तथा विश्वविद्यालय इकाइयों का गठन कर छात्रों की समस्याओं को सूचीबद्ध करना चाहिए और उनके निराकरण की दिशा में काम करना चाहिए।। उन्होंने उम्मीद जताई कि विनय कांग्रेस की नीति तथा सिद्धांतों के अनुसार संगठन को धारदार बनाने के लिए छात्र समुदाय को संगठित करेंगे। गौरतलब है कि बीते दिनों विनय उरांव ने मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया था।