रांची
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से आज “आभार समागम”बैठक का आयोजन हुआ। इसमें कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया गया। इस कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर, प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, मंत्री दीपिका पांडेय सिंह, इरफान अंसारी, सुबोधकांत सहाय, अंबा प्रसाद सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक में नेताओं ने कहा कि इंटरनेशनल एजेन्सी ने अडानी को लेकर सनसनीखेज टिप्पणियां की है। राहुल गांधी ने सदन में इसे लेकर आवाज उठाई, तो उनका विरोध किया गया। कहा कि अडानी मामले को लेकर जांच की मांग को केंद्र नकार रहा है। इस मांग को पूरा न करने के लिए कितने सारे रास्ते बीजेपी अपनाती है। अदानी मुद्दे से कैसे बचे इसे लेकर पूरी कोशिश की जाती है।
कहा कि देश के संविधान निर्माता का जिस तरीके से अमित शाह ने भीमराव अंबेडकर का अपमान किया, इससे देश के संविधान के साथ बीजेपी की जो नफरत है वो सामने आ गयी। ऐसे व्यक्ति को देश का गृहमंत्री रहने का कोई अधिकार नहीं। उनको संविधान पर भरोसा नहीं। ऐसे में देश के 140 करोड़ लोग उनसे कैसे इंसाफ की उम्मीद कर सकते हैं। पहली बार खुद होम मिनिस्टर ने मीडिया के सामने आकर सफाई दी।
नेताओं ने कहा कि 70 मिनट बोलने के बाद भी जिस अंबेडकर साहब के नाम का अपमान किया उसपर कोई बात नहीं की। जब जवाब नहीं दे पाए तो उससे बचने के लिए राहुल गांधी को बदनाम करने की कोशिश की गई। बीजेपी के सबसे बड़े नायक लालकृष्ण आडवाणी अस्पताल में आईसीयू में हैं। उनके पास भाजपा का कोई एक लीडर भी नहीं गया। कहा कि यह जंग संविधान बचाओ और गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफा को लेकर है। इस मिशन को इंडिया गठबंधन आगे भी लेकर चलेगा।