logo

बोकारो के गरीब होनहार छात्र अंकित को मिली सरकार से ये मदद, ट्वीटर पर पत्र लिख मांगा था सहयोग

ANKIT.jpg

द फॉलोअप डेस्क  

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आदेश को बोकारो डीसी ने अमलीजामा पहना दिया। अंकित की पढ़ाई और परिवार के जीविकोपार्जन में आ रही अड़चने दूर हुई। इस संबंध में मुख्यमंत्री को बोकारो डीसी ने बताया कि अंकित कुमार एवं उनकी माता बिराजू देवी से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना। तत्काल प्रखंड विकास पदाधिकारी को डा. भीमराव आंबेडकर आवास योजना के तहत आवास स्वीकृति का आदेश दिया गया है। अंकित के लिए कोचिंग संस्थान में नामांकन, आवासन, पुस्तक और नोटबुक आदि की व्यवस्था प्रशासन द्वारा जल्द सुनिश्चित कराने, परिवार को जीविकोपार्जन में सहयोग को लेकर मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, जेएसएलपीएस योजना के तहत क्रेडिट लिंकेज उपलब्ध कराने, अंकित की छोटी बहन पिंकी को 11वीं में केजीबीवी गोमिया में नामांकन एवं पिता अशोक प्रजापति को संपूर्ण चिकित्सीय जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पूर्व से राशन कार्ड, प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का लाभ मिल रहा है।

यह भी पढ़ें: आदिवासी समुदाय के छात्र TDF SSC छात्रवृति के लिए इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन, मिलेगा ये लाभ

96 प्रतिशत प्राप्त करने वाला अंकित आर्थिक रूप से कमजोर

मुख्यमंत्री को जानकारी मिली थी कि बोकारो निवासी अंकित कुमार ने मैट्रिक परीक्षा 2022 में करीब 96 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। लेकिन, परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने की वजह से वह आगे की पढ़ाई करने में असमर्थ है। अंकित के पिता शारीरिक रूप से कमजोर हैं और मजदूरी करने वाली मां का वाहन दुर्घटना में हा -पैर टूट गया था जिससे पूरे परिवार को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। उपरोक्त मामले कि जानकारी के बाद मुख्यमंत्री ने बोकारो उपायुक्त को मामले की जांच कर अंकित की पढ़ाई के लिए हरसंभव सरकारी सहायता पहुंचाने एवं अंकित के परिवार को जरूरी सभी योजनाओं से जोड़ते हुए भी सूचित करने का आदेश दिया था।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT