धनबाद
बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के टुंडी रोड में सरस्वती पूजा के मूर्ति विसर्जन के दौरान भोजपुरी गाना बजाने को लेकर विवाद बढ़ गया और पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। इस दौरान दो पक्षों के बीच कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते झड़प में बदल गई। स्थिति तनावपूर्ण होने पर पुलिस की पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि विवाद को शांत कराने के बजाय पुलिस ने महिलाओं और बच्चों पर लाठीचार्ज कर दिया, जिससे इलाके में आक्रोश फैल गया। लाठीचार्ज में आधा दर्जन से अधिक महिलाएं और बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के विरोध में ग्रामीणों ने बरवाअड्डा-टुंडी रोड को जाम कर दिया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की।
पुलिस का पक्ष
मामले की जानकारी मिलते ही बरवाअड्डा थाना प्रभारी सुनील कुमार रवि मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि यदि पुलिसकर्मियों द्वारा लाठीचार्ज की घटना सत्य पाई गई, तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। उन्होंने बताया कि भोजपुरी गाना बजाने को लेकर दो गुटों के बीच विवाद हुआ था, जिसमें मारपीट भी हुई। पुलिस का कहना है कि स्थिति को संभालने के लिए पेट्रोलिंग पार्टी भेजी गई थी, लेकिन लाठीचार्ज के आरोपों की जांच की जा रही है। ग्रामीणों के विरोध और थाना प्रभारी के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ और मूर्ति विसर्जन संपन्न कराया गया।