द फॉलोअप डेस्क
राजधानी रांची में रविवार को संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा शहर के कुल 48 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में संपन्न होगी। परीक्षा के शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त आयोजन को सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं। साथ ही धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है।परीक्षा की समय-सारणी:
पहली पाली: सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक
दूसरी पाली: दोपहर 2:30 बजे से 4:30 बजे तक
परीक्षा के दिन, 25 मई को सुबह 7:30 बजे से शाम 7:30 बजे तक सभी परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में निषेधाज्ञा प्रभावी रहेगी।निषेधाज्ञा के अंतर्गत लागू पाबंदियां:
200 मीटर के दायरे में चार या उससे अधिक लोगों के एक स्थान पर एकत्रित होने पर प्रतिबंध रहेगा।
लाउडस्पीकर या किसी भी प्रकार की ध्वनि प्रणाली का प्रयोग वर्जित रहेगा।
हथियारों के साथ किसी भी व्यक्ति का इस क्षेत्र में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
रांची के उपायुक्त और वरीय पुलिस अधीक्षक ने सभी परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारियों की तैनाती कर दी है ताकि कानून व्यवस्था बनाए रखी जा सके और परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।प्रशासन ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे समय से पहले केंद्रों पर पहुंचे और परीक्षा से संबंधित सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें।