logo

झारखंड भाजपा की मांग, "छावा" फिल्म को TAX Free करे हेमंत सरकार

chhava.jpg

द फॉलोअप डेस्क, रांची 

झारखंड भाजपा के ओबीसी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अमरदीप यादव ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मांग की है कि छत्रपति शंभाजी महाराज की जीवनी पर बनीं फिल्म "छावा" को राज्य में टैक्स फ्री किया जाए। डॉ. यादव ने कहा कि इस फिल्म के माध्यम से युवा एवं विद्यार्थियों को हिंदवी स्वराज के महानायक छत्रपति शंभाजी महाराज के गौरवपूर्ण इतिहास के बारे में जानने का मौका मिलेगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि फिल्म के टैक्स फ्री होने से राज्यवासी विशेष रूप से युवा वर्ग इस फिल्म को देखकर राष्ट्रवाद देश की एकता और अखंडता के साथ-साथ हिंदुत्ववाद से प्रेरणा प्राप्त करेंगे। 

मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र सरकार ने फिल्म को किया टैक्स फ्री 
फिल्म "छावा" की कहानी में छत्रपति शंभाजी महाराज की वीरता, साहस और देशभक्ति को उजागर किया गया है। डॉ. यादव ने कहा कि फिल्म को मनोरंजन कर से मुक्त करने से टिकट की दरें कम हो जाएंगी जिससे अधिक दर्शक इसे देख सकेंगे। मध्यप्रदेश और गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और प्रमोद सावंत ने पहले ही अपने राज्यों में इस फिल्म को टैक्स फ्री करने का ऐलान किया है।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी इस बात की संभावना जताई है कि जल्द ही उनके राज्य में भी फिल्म को मनोरंजन कर मुक्त किया जाएगा। झारखंड भाजपा की इस मांग से राज्य में "छावा" फिल्म के प्रति दर्शकों की दिलचस्पी और बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है।

Tags - tax free chhaava film hemant soren cm jharkhand bjp bjp news jharkhand hindi news bollywood film