logo

बिहार में छात्र करेंगे JEE-NEET की मुफ्त तैयारी, इस दिन तक कर सकते हैं फ्री कोचिंग के लिए आवेदन

798879Y.jpg

द फॉलोअप डेस्क
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने 'BSEB सुपर 50' कार्यक्रम के लिए आवेदन की आखिरी तिथि बढ़ा दी है। अब इच्छुक छात्र 26 मार्च 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। यह कार्यक्रम विशेष रूप से उन छात्रों के लिए है जो 2025-26 और 2025-27 शैक्षणिक सत्र में IIT-JEE और NEET की तैयारी करना चाहते हैं। इसमें आवेदन करने के लिए छात्रों को BSEB की आधिकारिक वेबसाइट coaching.biharboardonline.com पर जाना होगा। 

मिली जानकारी के अनुसार, BSEB सुपर 50 में चयनित छात्रों को देश के प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों के अनुभवी शिक्षकों द्वारा JEE और NEET  की तैयारी कराई जाएगी। इस कार्यक्रम के तहत, लड़कों और लड़कियों के लिए अलग-अलग बैच होंगे, जिसमें प्रत्येक बैच में 50 छात्र होंगे। छात्रों को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस क्लास रूम्स में पढ़ाई का अवसर मिलेगा, जिसमें एसी और डिजिटल बोर्ड जैसी सुविधाएं शामिल हैं। इसके अलावा छात्रों को हर महीने दो बार OMR टेस्ट या कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) का सामना करना होगा। अगर छात्रों को किसी भी प्रकार की समस्या होती है, तो उनके लिए अतिरिक्त सहायता की व्यवस्था भी की जाएगी। क्या है इसका उद्देश्य
बता दें कि BSEB सुपर 50 कार्यक्रम का उद्देश्य बिहार राज्य के मेधावी छात्रों को मुफ्त में उच्च गुणवत्ता वाली कोचिंग उपलब्ध कराना है। इस पहल के तहत छात्रों को विशेष शिक्षण सामग्री निःशुल्क दी जाएगी। इस कार्यक्रम के लिए आवेदन करने वाले छात्र बिहार के 9 प्रमंडलीय जिलों—पटना, मुजफ्फरपुर, छपरा, दरभंगा, सहरसा, पूर्णिया, भागलपुर, गया और मुंगेर—से आवेदन कर सकते हैं। BSEB, CBSE और ICSE बोर्ड के वे छात्र जो वर्तमान में 10वीं परीक्षा दे रहे हैं, साथ ही कक्षा 11 में पढ़ रहे BSEB के छात्र भी इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं।

जानकारी हो कि इस कार्यक्रम का शुभारंभ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 23 अगस्त 2023 को किया था। ताकि राज्य के प्रतिभाशाली छात्रों को IIT-JEE और NEET  की परीक्षा की तैयारी में मदद मिल सके।

Tags - Free Coaching JEE & NEET Preparation Education News Bihar News Latest News Breaking News