द फॉलोअप डेस्क
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। जमुनावता के समीप मथुरा की ओर जा रही एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और कई बार पलट गई। इस हादसे में कार सवार सास मीरा (52) और उनकी सात माह की गर्भवती बहु सुषमा (25) की मौत हो गई, जबकि चार अन्य परिजन घायल हो गए। यह हादसा शुक्रवार सुबह करीब चार बजे हुआ।
गोवर्धन थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद बाबू मिश्र के अनुसार, डीग के लोग मथुरा से किसी शादी समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहे थे। जब उनकी कार जमुनावता के पास पहुंची, तो कार अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकरा कर कई बार पलट गई। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। इस दौरान सास मीरा और बहु सुषमा की मौत हो गई, जबकि अन्य चार परिवारजन घायल हो गए। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।
इसी दौरान गोंडा जिले के मोतीगंज थाना क्षेत्र में भी एक दुर्घटना हुई। गुरुवार की देर शाम बीरेपुर फरेंदा पेट्रोल टंकी के बीच चौपहिया वाहन और मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई। हादसे में मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। मोटरसाइकिल भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर पहुंचे राहगीरों ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया। चौकी प्रभारी कहोबा वीरेंद्र शुक्ला के अनुसार, सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लिया। हालांकि चौपहिया वाहन का चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।