द फॉलोअप डेस्क
बिहार की राजधानी पटना से एक दुखद खबर सामने आ रही है, जहां दर्दनाक सड़क हादसे के कारण शादी वाले घर में मातम पसर गया। जिस घर से छोटे भाई की बारात निकलनी थी, उसी घर से बड़े भाई की अर्थी उठी। घटना दौदारगंज थाना क्षेत्र के सुकुलपुर के पास सोनावां पुल से कुछ दूर आगे पटना-बख्तियारपुर फोरलेन के पास की है। बताया जा रहा है कि यहां सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि उसका बहनोई गंभीर रूप से घायल हो गया।
पिकअप वैन पलटने से हुआ हादसा
मिली जानकारी के अनुसार, पटना-बख्तियारपुर फोरलेन के पास एक तेज रफ्तार लोडेड पिकअप वैन के चालक का अचानक संतुलन खो गया, इससे पिकअप वैन पलटकर सड़क पर गिर गया। इस बीच सड़क पर वैन के किनारे चल रहे बाइक सवार 2 युवक भी हादसे का शिकार हो गए। दोनों वैन पलटने के कारण उसके नीचे दब गए।मृतक के भाई की थी शादी
इस दौरान हादसे में जान गंवाने वाले युवक की की पहचान खुसरूपुर के नीमतल मोहल्ला के रहने वाले अर्जुन चौधरी के 25 वर्षीय बेटे सूरज कुमार के रूप में हुई है। जबकि मृतक के 22 वर्षीय बहनोई रवि कुमार हादसे में बुरी तरह घायल हो गए हैं।
बताया जा रहा है कि मृतक के छोटे भाई दीपक की शादी होने वाली थी। इसी की खरीदारी करने बड़ा भाई सूरज और बहनोई रवि पटाखा और शादी से जुड़े कुछ सामान खरीदने खुसरूपुर से पटना आये थे। इसी बीच घर वापस लौटते वक्त दोनों हादसे की चपेट में आ गए। परिजनों ने कहा, जहां एक ओर छोटे भाई की बारात निकलने से पहले कार तक सजकर तैयार थी। वहीं, बारात से पहले बड़े भाई की अर्थी घर से उठी। इस हादसे के बाद पूरा परिवार गमगीन था।पुलिस ने किया पिकअप को जब्त
घटना को लेकर यातायात और दीदारगंज पुलिस ने बताया कि जख्मी व्यक्ति को NMCH से बेहतर इलाज के लिए PMCH रेफर कर दिया गया है। वहीं, दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर कुछ देर के लिए गाड़ियों की आवाजाही रूक गई। इससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई।
वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही दीदारगंज थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। इसके बाद क्रेन की मदद से पलटे हुए पिकअप वैन को हटाया गया। इसे लेकर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने कहा कि पिकअप को जब्त कर लिया गया है। लेकिन वाहन चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया है।