द फॉलोअप डेस्क,बिहार
सारण लोकसभा सीट से राजद प्रत्याशी रोहिणी आचार्य ने नामांकन दाखिल कर दिया है। इस दौरान उनके साथ पूरा लालू परिवार मौजूद रहा। राजद सुप्रीमो और पिता लालू यादव, मां और पूर्व सीएम राबड़ी देवी, दोनों भाई तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव और बहन मीसा भारती साथ रहें। नामांकन दाखिल करने के बाद रोहिणी एक जनसभा को संबोधित करेंगी। गौरतलब है कि रोहिणी बीते कुछ दिनों से लगातार सारण में प्रचार-प्रसार कर रही हैं। इस दौरान लालू यादव ने छपरा पहुंचकर बेटी के लिए कैंपेन किया था। बता दें कि इस लोकसभा चुनाव लालू यादव के परिवार से दो बेटियां रोहिणी आचार्य और मीसा भारती चुनावी मैदान में हैं। मीसा पाटलिपुत्र से चुनाव लड़ रही हैं।
राजीव प्रताप रूडी से है मुकाबला
सारण लोकसभा सीट के लिए छठे चरण यानि 20 मई को मतदान होने वाला है, जिसके लिए 26 अप्रैल से सारण में नामांकन की शुरुआत हुई है। इस सीट से आरजेडी उम्मीदवार रोहिणी आचार्य आज नामांकन दाखिल की। इस सीट पर रोहिणी का मुकाबला एनडीए और बीजेपी उम्मीदवार राजीव प्रताप रूडी से है। दोनों के बीच जुबानी जंग भी काफी दिनों से चल रही है। रोहिणी के समर्थन में लालू यादव भी लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं। तबीयत पूरी तरह दुरुस्त नहीं होने के बावजूद वो छपरा में कई दिनों से कैंप किए हुए हैं।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें- https://chat.whatsapp.com/B5Ez1xqYOyL74JlHFO8Y86