logo

महाकुंभ में भीड़ से निपटने के लिए तैयार रेलवे, पटना-दानापुर से होगा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन

INDIAN_RAILWAY.jpg

द फॉलोअप डेस्क
महाकुंभ में लाखों श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को संभालने के लिए बिहार रेलवे ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। प्रयागराज जाने वाले यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे ने 8 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है। बताया जा रहा है ये ट्रेनें पटना-दानापुर से चलाई जाएंगी। इन ट्रेनों के जरिए श्रद्धालुओं को महाकुंभ तक आसानी से पहुंचने में मदद मिलेगी। साथ ही उन्हें यात्रा के दौरान भीड़भाड़ से राहत मिलेगी। रेलवे का यह कदम यात्रियों को एक सुविधाजनक और आरामदायक यात्रा का अनुभव देने के लिए उठाया गया है।इन स्पेशल ट्रेनों का होगा परिचालन
- आनंद विहार-पटना कुंभ मेला स्पेशल: 06 फरवरी को आनंद विहार से 23:55 बजे चलकर यह ट्रेन अगले दिन 10:30 बजे प्रयागराज रुकते हुए 18:15 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी। वापसी में 07 फरवरी को यह पटना से 20:00 बजे चलेगी और 02:10 बजे प्रयागराज रुकते हुए अगले दिन 14:00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

- नागपुर-दानापुर कुंभ मेला स्पेशल: 05 फरवरी को यह ट्रेन नागपुर से 12:00 बजे चलकर 05:10 बजे प्रयागराज छिवकी रुकते हुए 11:50 बजे दानापुर पहुंचेगी। वापसी में 06 फरवरी को यह ट्रेन दानापुर से 14:30 बजे चलेगी और 21:25 बजे प्रयागराज छिवकी रुकते हुए 11:40 बजे नागपुर पहुंचेगी। 

- गुवाहाटी-टुंडला कुंभ मेला स्पेशल: 05 फरवरी को यह ट्रेन गुवाहाटी से 09:30 बजे चलकर 12:45 बजे प्रयागराज रुकते हुए 19:00 बजे टुंडला पहुंचेगी। वापसी में 09 फरवरी को यह ट्रेन टुंडला से 21:40 बजे चलेगी और अगले दिन 06:25 बजे प्रयागराज रुकते हुए 11 फरवरी को गुवाहाटी पहुंचेगी।

- टुंडला-कटिहार कुंभ मेला स्पेशल: 06 फरवरी को यह ट्रेन टुंडला से 21:40 बजे चलेगी और 06:25 बजे प्रयागराज रुकते हुए 07 फरवरी को 22:30 बजे कटिहार पहुंचेगी। वापसी में 08 फरवरी को यह ट्रेन कटिहार से 22:00 बजे चलेगी और अगले दिन 12:45 बजे प्रयागराज रुकते हुए 19:00 बजे टुंडला पहुंचेगी।

Tags - MahaKumbh 2025 Indian Railway Special Trains 8 pairs of Trains Bihar News Latest News Breaking News