logo

बिहार में एनकाउंटर से हड़कंप : 2 अलग-अलग एक्शन में 4 क्रिमिनल्स को पुलिस ने मारी गोली

police_firing29.jpg

गोपालगंज 

गोपालगंज में अपराधियों के खिलाफ पुलिस का सख्त एक्शन जारी है। सोमवार की रात मीरगंज थाना क्षेत्र में एक व्यापारी से रंगदारी वसूलने पहुंचे बदमाश को पुलिस ने एनकाउंटर में गोली मार दी। वहीं, मंगलवार सुबह कुचायकोट थाना क्षेत्र के सासामुसा स्टेशन के पास गैंगरेप के तीन आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। जवाबी कार्रवाई में तीनों के पैर में गोली लगी है और उनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।

सूत्रों के मुताबिक, यूपी से अपने बीमार पिता का इलाज कराने आई एक युवती के साथ सोमवार को तीन युवकों ने गैंगरेप किया था। आरोपी अभिषेक, करीमन और सोनू कुमार — तीनों सासामुसा के बिन टोला के निवासी हैं। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी अवधेश दीक्षित के निर्देश पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू की। पहले एक आरोपी को हिरासत में लिया गया और फिर उसकी निशानदेही पर जलालपुर गांव के चवर में बाकी दो को पकड़ने पहुंची टीम पर फायरिंग हो गई। जवाब में पुलिस ने फायरिंग की, जिसमें तीनों के पैर में गोली लगी।

उधर, मीरगंज थाना के सवरेजी इलाके में भी पुलिस ने रंगदारी मांगने आए चार बदमाशों में से एक को एनकाउंटर में घायल कर दबोच लिया, जबकि तीन फरार हो गए। पकड़ा गया आरोपी स्थानीय व्यापारी से 5 लाख रुपये की मांग कर रहा था। शेष की तलाश जारी है। पुलिस की इस सख्त कार्रवाई के बाद इलाके में अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है।


 

Tags - Bihar Bihar News Bihar।atest News Bihar News Update Bihar News in Hindi