logo

बिहार में दर्दनाक हादसा, ट्रेन से कटकर पति-पत्नी की मौत; पीछे छोड़ गए 20 दिन का बच्चा    

TRAIN20.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
कटिहार जिले के आजमनगर में सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया। सालमारी में इलाज के लिए जा रहे एक दंपति की मालगाड़ी से कटकर मौत हो गई। हादसे के वक्त दंपति का 20 दिन का नवजात बेटा और महिला की मां ऑटो में बैठे थे।  

मिली जानकारी के अनुसार घटना सुबह करीब 9:30 बजे की है। बताया जा रहा है कि दंपति ऑटो से इलाज के लिए सालमारी जा रहे थे। लेकिन बरहट के पास रेलवे फाटक बंद था। तभी महिला रूपदा खातून (22) पटरी पार करने लगी। उसी वक्त बारसोई की ओर से आ रही मालगाड़ी ने उसे चपेट में ले लिया। पत्नी को बचाने दौड़े पति मोहम्मद सजावल (24) भी ट्रेन की चपेट में आ गए और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।  


 

Tags - Bihar News Bihar Hindi News Husband and wife died died after being hit by a train