पाकुड़ : ACB की टीम ने ग्राम सेवक को 10,000 घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया
BY Zeb Akhtar Apr 29, 2025
पाकुड़
एसीबी टीम ने पाकुड़ प्रखंड के जमशेरपुर पंचायत में पदस्थापित VLW (ग्राम सेवक) वतन कुमार को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया। मिली खबर के मुताबिक वतन कुमार से एसीबी की टीम पूछताछ कर रही है।