logo

अफेयर के चक्कर में मां ने की 2 बेटियों की हत्या, रिश्ते में भांजा लगने वाले प्रेमी ने भी की खुदकुशी

23453.jpg

द फॉलोअप डेस्क
बिहार के पूर्णिया से एक दिल को झकझोरने वाला मामला सामने आया है। यहां के अमौर थाना क्षेत्र के आमगाछी पंचायत के कनौली बलवा टोली में  प्रेम-प्रसंग के कारण एक कलयुगी मां ने अपनी 2 सगी बेटियों की हत्या कर दी। साथ ही महिला का प्रेमी जो रिश्ते में उसका भांजा लगता था, वह भी संदिग्ध हालत में मृत पाया गया है। इस घटना के बाद से पूरे गांव में हड़कंप मच गया। वहीं, मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्ज में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए पूर्णिया GMCH भेज दिया। इस मामले में आरोपी महिला को पुलिस ने घटनास्थल से ही गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, कातिल मां ने मासूम बच्चों की हत्या करने की बात स्वीकार कर ली है।3 लोगों की हुई मौत
बता दें कि इस घटना में जान गंवाले वालों में मो अख्तर की 4 वर्षीय पुत्री साजिया और 2 वर्षीय दिल आरा शामिल हैं। इसके साथ ही आरोपी महिला का नाबालिग प्रेमी रैली बलुआ टोली निवासी शेख जाकिर का 16 वर्षीय पुत्र मो तौकीर भी संदिग्ध हालत में मृत पाया गया है। 

युवक की हुई संदिग्ध हालत में मौत
वहीं, इस घटना को लेकर मृत युवक के बड़े भाई मुजफ्फर का कहना है कि मेरे भाई की साजिश के साथ हत्या की गई है। उसने खुदकुशी नहीं की है, कुछ लोगों ने उसे मिलकर मार दिया है। हालांकि, पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज करते हुए आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उससे पूछताछ कर रही है। बता दें कि पुलिस ने महिला के देवर को भी हिरासत में लिया है।

Tags - Affair Murder of 2 daughters Boyfriend committed Suicide Purnia Bihar News