द फॉलोअप डेस्क
बिहार के रामपुर सलौना रोड स्थित एक फाइनेंस कंपनी के ऑफिस में महिलाओं ने लोन के नाम पर ठगी का शिकार होने के बाद मंगलवार को जमकर तोड़फोड़ की। इसके अलावा, महिलाओं ने ऑफिस के मकान मालिक से भी बदसलूकी की। इस घटना से फाइनेंस कंपनी के खिलाफ आक्रोशित महिलाओं ने अपनी नाराजगी जाहिर की।
पीड़ित महिलाओं ने बताया कि ऋतंभरा फिनकोन प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी के एक विशाल नाम के लड़के ने पहले स्वयं सहायता समूह बनाया और फिर महिलाओं को 40 से 50 हजार रुपये तक का लोन देने का वादा किया। इसके बदले में महिलाओं से 2000 से 5000 रुपये तक जमा कराए गए।
महिलाओं ने शनिवार को पैसा जमा किया, जिसके बाद उन्हें बताया गया कि सोमवार को लोन मिल जाएगा, लेकिन जब सोमवार को कोई फोन कॉल नहीं आया, तो महिलाओं को ठगी का अहसास हुआ। एक महिला शोभा देवी ने बताया कि सोमवार को जब लोन नहीं मिला तो उन्होंने फाइनेंस कंपनी के ऑफिस में संपर्क किया, लेकिन वहां ऑफिस बंद पाया गया और फोन भी बंद कर दिए गए थे।
आखिरकार, मंगलवार को जब महिलाएं ऑफिस पहुंचीं, तो उन्होंने देखा कि ऑफिस का कामकाज बंद था और वहां कोई नहीं था। इस दौरान उन्होंने तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया और जब मकान मालिक ने उन्हें रोका, तो उनके साथ मारपीट और बदसलूकी की गई।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और महिलाओं को ऑफिस से बाहर निकाला। पुलिस ने वहां से कुर्सी, टेबल समेत कुछ सामान जब्त किया और थाने ले आई। थानाध्यक्ष फैसल अहमद अंसारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, और पीड़ित पक्ष से आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इस ठगी के मामले में महिलाओं का आरोप है कि विशाल नाम का लड़का जो फाइनेंस कंपनी में काम करता था, ने उन्हें लोन देने का झांसा दिया और पैसे लेकर गायब हो गया। पुलिस इस मामले में पूरी जांच कर रही है और अपराधियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।