द फॉलोअप डेस्कः
बिहार के वैशाली जिले के गोरौल थाना क्षेत्र के बभनटोली गांव में एक बाइक सवार ने 4 साल के मासूम सूर्यांश को किडनैप कर लिया है। घटना उस वक्त हुई जब मासूम बच्चा अपनी बड़ी बहन के साथ घर के बाहर खेल रहा था। बच्चे की मां खेतों में काम करने गई थी। बताया जा रहा है कि अपराधी किसी संतोष का घर दिखाने का बहाना बनाकर बच्चे को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। बच्चे की बड़ी बहन ने तुरंत अपनी मां को फोन कर घटना की जानकारी दी। मामले की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना और डीआईयु की टीम के साथ महुआ एसडीपीओ सुरभ सुमन मौके पर पहुंची। बच्चे की मां सुनीता देवी ने बताया कि उनके पति अरविंद कुमार बाहर मजदूरी करते है और उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और बच्चे की बरामदगी के लिए विशेष टीम गठित कर दी गई है।