द फॉलोअप डेस्कः
बोकारो के सेक्टर 6 थाना क्षेत्र में स्थित पांडे पुल के पास एक युवक का शव मिला है। स्थानीय लोगों ने सबसे पहले शव को देखा था। इस मामले की सूचना पर सेक्टर 6 थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मृतक के हाथ पर टैटू बना हुआ है और उसके जेब से कुछ कागज भी हैं। पुलिस उन्हीं कागजों के आधार पर मृतक की पहचान में जुटी है। सेक्टर 6 थाना के एएसआई पप्पू कुमार ने बताया कि पुलिस कई एंगल से मामले की जांच कर रही है। पता लगाया जा रहा है कि मृतक कहां का रहने वाला था। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि मौत ठंड से हुई या फिर गिरने से हुई। पुलिस ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।