logo

पटना में फंदे से झूली महिला, महज 8 महीने पहले हुई थी शादी; पुलिस ने दर्ज किया UD केस

suicideee.jpg

द फॉलोअप डेस्क
बिहार की राजधानी पटना से एक महिला की आत्महत्या करने की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि मृतका एक सचिवालय कर्मचारी की बहू थी। मिली जानकारी के अनुसार, महिला का शव पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के सचिवालय क्वार्टर A7 के फ्लैट संख्या 212 के कमरे से मिला है। मृतका की लाश कमरे के अंदर फंदे से झूल रही थी। वहीं, घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है। फिलहाल, पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में ले लिया है     और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मामले में जांच के लिए FSL की टीम को मौके पर बुलाया गया है।नवविवाहिता ने की आत्महत्या 
घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि मामला प्रथम दृष्टया आत्महत्या का लग रहा है। इस वजह से पुलिस ससुरालवालों से पूछताछ कर रही है। बताया गया है कि मृत महिला सीतामढ़ी की रहने वाली 24 वर्षीय अंजलि कुमारी है। अंजलि की शादी लगभग 8 महीने पहले सचिवालय कर्मी के बेटे चंदन कुमार के साथ हुई थी। इस मामले में आसपास के लोगों ने कहा कि अचानक महिला की आत्महत्या की खबर सुनकर सभी दंग रह गए। फिलहाल, पुलिस यूडी केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।

Tags - Patna Suicide Police UD Case Registered Newly Married Woman Bihar News National News Latest News Breaking News