logo

बिहार में पुलिस ने बस से बरामद किए 40 लाख के पुराने नोट, हिरासत में ड्राइवर-खलासी

notes2.jpg

द फॉलोअप डेस्क
बिहार के गोपालगंज में होली के मद्देनजर सख्त चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। यहां बलथरी चेकपोस्ट पर एक बस की तलाशी में पुलिस को 40 लाख रुपये के पुराने 1000 और 500 रुपये के नोटों की खेप मिली है। जानकारी हो कि ये नोट पहले ही सरकार द्वारा अमान्य घोषित किए जा चुके हैं। बताया जा रहा है कि शराब तस्करी पर शिकंजा कसने के लिए चलाए जा रहे इस अभियान के दौरान पुलिस ने यह चौंकाने वाली बरामदगी की। वाहनों की चल रही चेकिंग
मिली जानकारी के अनुसार, यूपी से बिहार आने वाले वाहनों की कड़ी जांच की जा रही थी। इसी दौरान एक बस को रोका गया और यात्रियों के बैग की जांच की गई। इसमें से पुराने नोटों से भरा एक बैग बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस ने बस के ड्राइवर और खलासी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। ताकि यह पता चल सके कि इन नोटों की खेप कहां से आई और इनका मकसद क्या था। नोटों की बरामदगी ने खड़े किए कई सवाल
वहीं, इस घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि नोटबंदी के इतने साल बाद भी इतनी बड़ी मात्रा में पुराने नोट कहां से आ रहे हैं। क्या यह किसी अवैध नेटवर्क का हिस्सा हैं या फिर इन्हें किसी विशेष उद्देश्य के लिए बिहार लाया गया था। फिलहाल पुलिस इन नोटों की जांच कर रही है। इसके साथ ही बिहार पुलिस मामले के पीछे के मास्टरमाइंड का पता लगाने में जुट गई है।

Tags - Gopalganj Bihar police Recovered Old Currency Worth Rs 40 Lakhs 2 in Custody Bihar News Latest News Breaking News