द फॉलोअप डेस्क
झारखंड पुलिस मुख्यालय ने सीआईडी के साइबर सेल में 19 सब-इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारियों की नियुक्ति की है। डीजीपी के आदेश के बाद डीआईजी (कार्मिक) ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की। नियुक्त अधिकारियों में दुर्गेश कुमार, नीरज कुमार, आकांक्षा प्रिया, पंकज कुमार सिंह, एस सन्नी, विकास कुमार राणा, रोहित कुमार, अमित कुमार, सुभाष कुमार, बसंत कुमार पांडेय, दिनेश पासवान, आशुतोष पांडे, सौरभ कुमार, निजामुद्दीन अंसारी, लीना कुमारी सोरेन, पंकज कुमार, दीपक रवानी, कुंदन कुमार साव और राजेश कुमार चौधरी शामिल हैं। इनकी तैनाती से झारखंड पुलिस के साइबर अपराध नियंत्रण प्रयासों को और मजबूती मिलेगी।