द फॉलोअप डेस्कः
19 फरवरी की शाम पलामू के हैदरनगर थाना एवं मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र में तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर लूटपाट की थी। अपराधियों ने हैदरनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बैंक रोड, हैदरनगर बाजार से सददाम हुसैन के सीएसपी से एक आईफोन तथा मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत कादल के पास एक व्यक्ति से टी.वी.एस. बाइक लूट ली थी। इस घटना के संबंध में हैदरनगर थाना कांड सं0-13/2025 एवं मोहम्मदगंज थाना कांड सं0-19/2025 दर्ज किया गया था।
घटना की गंभीरता को देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए दिनांक 24 फरवरी की शाम को गुप्त सूचना के आधार पर मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे टनल के पास छापेमारी की। इस दौरान पांच अपराधी किसी बड़ी अपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में एकत्रित थे। पुलिस द्वारा घेराबंदी कर इन्हें गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधियों में निरज राम, अंकु सिंह, विशाल चंद्रवंशी, सूरज कुमार, राजन कुमार पासवान शामिल है।
गिरफ्तार अपराधियों के पास से हैदरनगर थाना/मोहम्मदगंज थाना/पाटन थाना/नवाजयपुर थाना के लूट कांड में उपयोग किये गये 7.65 एमएम का दो देशी पिस्टल, एक देशी कटटा, तीन गोली, एक मिसफायर गोली एवं ब्लू रंग का अपाची बाइक बरामद किया गया है। इसके साथ ही हैदरनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सीएसपी से लूटा गया आईफोन। मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत लूटा गया टीवीएस राइडर मोटरसाइकिल, पाटन थाना क्षेत्र अंतर्गत सीएसपी से लूटा गया 6330 रूपये बरामद किया गया है।