logo

शादी का पेपर साइन करने जा रहे जीजा-साले और मंगेतर की सड़क हादसे में मौत, यहां का है मामला 

accident39.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
बिहार के मोतिहारी में सड़क हादसे में जीजा-साले और मंगेतर की मौत हो गयी। यह हादसा कल्याणपुर थाना क्षेत्र के बहुआंरा चौक के पास हुआ, जब तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक को टक्कर मार दी। 22 नवंबर 2025 को शादी होने वाली थी, लेकिन इससे पहले ही कुंदन कुमार (22), काजल कुमारी (20) और मिंटू कुमार (16) की मौत हो गयी। कुंदन अपनी मंगेतर काजल और उसके भाई मिंटू को बाइक से कही ले जा रहा था। इसी दौरान ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे कुंदन और मिंटू बाइक से उछलकर सड़क पर गिर गिए और मौके पर ही उनकी मौत हो गयी। 

इलाज के दौरान काजल ने भी तोड़ा दम
काजल को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इंटरनल ब्लीडिंग के कारण उसकी भी मौत हो गयी। डॉक्टरों के अनुसार, अगर परिवारवाले उसके पास होते, तो शायद उसे हिम्मत मिलती और वह बच सकती थी। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है और CCTV फुटेज की मदद से आरोपी चालक की तलाश कर रही कर रही है। 

Tags - Bihar News Bihar Hindi News Motihari News 3 killed