logo

बिहार में शुरू हुई हॉट एयर बैलून सेवा, पर्यटकों को मिलेगा नया रोमांच

हॉट_एयर_बलून.jpg

द फॉलोअप डेस्क

बिहार में पर्यटन के क्षेत्र में विकास को बढ़ावा देने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं, और इसी कड़ी में एक नया कदम उठाया गया है। अब पर्यटक कैमूर की पहाड़ियों और दुर्गावती डैम के खूबसूरत नजारों का आनंद हॉट एयर बैलून सेवा से ले सकेंगे। रोहतास जिले के करमचट इको टूरिज्म एंड एडवेंचर हब में यह सेवा शुरू होने जा रही है। इस रोमांचक सफर का ट्रायल सफलतापूर्वक पूरा किया गया है, और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी प्रगति यात्रा के दौरान इस महत्वाकांक्षी परियोजना का शिलान्यास किया था।
इस परियोजना की कुल लागत 4973.33 लाख रुपए है, और अब यह बिहार के पर्यटन को नई दिशा देने जा रही है। पर्यटकों के लिए हॉट एयर बैलून सेवा एक नया अनुभव प्रदान करेगी। एक बैलून में 6 लोग एक साथ उड़ान भर सकेंगे, और प्रत्येक व्यक्ति के लिए 500 रुपए किराया निर्धारित किया गया है। हालांकि, इस रोमांचक यात्रा का आनंद 18 साल या उससे अधिक उम्र के लोग ही ले सकेंगे।
बैलून सेवा का संचालन सुबह 6 से 8 बजे और शाम 5 बजे से किया जाएगा। प्रत्येक ट्रिप लगभग 15 मिनट की होगी, और बैलून 100-120 फीट की ऊंचाई तक उड़ान भरेगा, जहां से पर्यटक पूरे इलाके का पक्षी दृष्टि से अवलोकन कर सकेंगे।
इसके साथ ही इस परियोजना के तहत 271.16 लाख रुपए की लागत से बादलगढ़ में बोट हाउस कैंप का भी निर्माण किया जा रहा है। यह योजना रोहतास जिले में इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। वन क्षेत्र अधिकारी और इको टूरिज्म प्रभारी अमित सिंह ने बताया कि हॉट एयर बैलून सेवा शुरू होने से क्षेत्र में पर्यटन और रोमांच प्रेमियों की संख्या में वृद्धि होगी, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था पर सकारात्मक असर पड़ेगा।

Tags - BIHARBIHARNEWSBIHARPOSTBIHARTOURISTHOTAIRBLOON