द फॉलोअप डेस्कः
पटना के गौरीचक थाना क्षेत्र में मसाढ़ी गांव के पास 2 ट्रकों के बीच भीषण टक्कर हो गई। टक्कर के बाद दोनों गाड़ियों में आग लग गई। इस घटना में एक ड्राइवर की जिंदा जल गया। दूसरे ने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई। जानकारी के मुताबिक एक ट्रक में सीमेंट और दूसरे फल लदा था। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस टीम और फायर ब्रिगेड की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब तक एक ड्राइवर की मौत हो चुकी थी। मृतक की पहचान खबर लिखे जाने तक नहीं हो सकी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल भेज दिया गया है। गौरीचक थाना प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि दोनों गाड़ियों के बीच आमने-सामने की टक्कर हुई है। आग लगने के बाद एक ड्राइवर अंदर ही फंसा रह गया। जिससे उसकी मौत हो गई।